Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबभनौली ने बनकटिया को 65 रन से हराया

बभनौली ने बनकटिया को 65 रन से हराया

पूर्वांचल प्रीमियर लीग बनकटा


भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बनकटा।विकास खंड स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही रात्रिकालीन पूर्वांचल प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गए एक मुकाबले में बभनवली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बनकटिया को 65 रन से हराया।

बभनवली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 142 रन बनाए। टीम की ओर से अंशु ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों का अहम योगदान दिया। जवाब में उतरी बनकटिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 77 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ बभनवली ने प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

मैच के आयोजन में आयोजक मंडल के सदस्य—विद्यासागर प्रसाद, सुरेंद्र प्रजापति, गोलू मिश्रा, रवि रावत, विकास पांडेय, प्रशांत द्विवेदी, रवि भारती, लालमोहन यादव, राजकिशोर कुशवाहा, गोलू पटेल, आदित्य शर्मा और आशुतोष पांडेय—की सक्रिय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments