
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जिले के बाबागंज कस्बा से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित करीम गावँ में संविलियन विद्यालय गेन्द पुर के निकट मैदान में चार दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इस कार्यक्रम की सफल कॉमेंट्री मोहम्मद शफीक ने किया। चार दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में हाफिज अब्दुल हकीम की देखरेख में देर रात में हुआ। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बाबागंज मैरिज लान व थाला टाइगर सुमेरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें बाबागंज मैरिज लान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 36 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में थाला टाइगर सुमेरपुर की टीम मात्र 21 रन ही बना सकी। बाबागंज मैरिज लान ने 19 रन से फाइनल जीत लिया। इस खेल में बाबागंज टीम के बॉलर अमान ने अच्छा प्रदर्शन किया, अमान को मैन आफ द सिरीज का खिताब दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ग्राम प्रधान सोहराब ने फीता काट कर शुभारंभ किया। सहयोगी कर्ताओं में पूर्व प्रधान रसूल अहमद उर्फ जुगनू खां, बीडीसी सदस्य मंगल, टूर्नामेंट कमेटी संघ अध्यक्ष फरीद अहमद, उपाध्यक्ष मो. नियाज, कोषाध्यक्ष मो0 नसीर, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद शकील, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद असलम, मो. इरशाद, मोहम्मद आलमीन, प्रदीप जायसवाल, शिक्षक मोहम्मद अकील, मोहम्मद सफवान आदि व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस