सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।सिकंदरपुर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। पंदह गांव निवासी सतीश वर्मा की शादी 2 दिसंबर को सिवानकला गांव की पूजा वर्मा से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। लेकिन यह वैवाहिक संबंध महज दस दिनों में ही टूटता हुआ नजर आया, जब नई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ अचानक फरार हो गई।
ये भी पढ़ें –मऊ में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला, मां-बेटी मृत—सात पर केस दर्ज
गुरुवार को पूजा अपने पति के साथ दादर आश्रम स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंची थी। परीक्षा शुरू होने से पहले उसने पति से कहा कि वह घर लौट जाए और परीक्षा खत्म होने के बाद उसे लेने आ जाए। लेकिन सतीश को बाद में पता चला कि पूजा परीक्षा देने पहुंची ही नहीं थी और वह पहले से बनाई गई योजना के तहत प्रेमी के साथ भाग निकली।
ये भी पढ़ें –जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज झटके; मौसम एजेंसी ने जारी की सुनामी चेतावनी
परिजनों के अनुसार, घर से निकलते समय पूजा एक पिट्ठू बैग लेकर गई थी। ननद के पूछने पर उसने इसे परीक्षा सामग्री बताया, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि बैग में उसके कपड़े, निजी दस्तावेज और अन्य सामान भरा था। परिवार का यह भी आरोप है कि पूजा घर से ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य के गहने तथा करीब ₹25,000 नकद लेकर गई है।
ये भी पढ़ें –गोवा के बाद अब ओडिशा में नाइट क्लब में भीषण आग, भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में मचा हड़कंप
जांच में सामने आया है कि पूजा कस्तूरी महाविद्यालय, नवानगर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और कॉलेज के ही एक युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, जबकि सतीश का परिवार सदमे में है और पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें –कोहरे में स्कूल बस ट्रैक्टर से टकराई: 25 बच्चे सवार, एक बच्ची सहित चार घायल; शिक्षकों और ड्राइवर को भी चोटें
यह मामला इलाके में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और पुलिस जल्द ही जांच शुरू कर सकती है।
