Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedबीएससी छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा,...

बीएससी छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

मैनपुरी,(एजेंसी)मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बीएससी (विज्ञान संकाय) की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है, जो गांव नगला दौलत की निवासी थी।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) फतेह बहादुर सिंह ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। अंजलि ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों ने उसे उसके कमरे में लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि मृतका अंजलि बीएससी की छात्रा थी और फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार के सदस्यों ने भी किसी प्रकार की परेशानी या घरेलू तनाव की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि परिजन इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने आत्महत्या के पीछे की वजहों के बारे में अनभिज्ञता जताई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों की तह तक पहुंचा जा सके।

स्थानीय लोगों के मुताबिक अंजलि एक मेधावी छात्रा थी और किसी प्रकार की परेशानी में नहीं दिखती थी। उसके इस कदम से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की साजिश या मानसिक उत्पीड़न के संकेत मिलते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments