December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरक्षित यातायात के नियमो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को सुरक्षित यातायात के नियमों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम, उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व व्यक्तियों को यातायात नियमों की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि, प्रतिदिन सड़क दुर्घटना से मौतें हो रही हैं। जिलाधिकारी ने हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की दुर्घटना पर ऑडियो /वीडियो ना बनाकर मानवीय पहलू सामने लाएं। मदद को आगे आए। यदि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं तो, दुर्घटनाओं व घायल के बचाव में सहभागिता निभाएं। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि, खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को सुरक्षित रखें, व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आदर्श नागरिकों की भूमिका का निर्वहन करें।