
राजापाकड़/कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)16 दिसम्बर…
शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ एपीपीआई के सहयोग और एक्शन एड द्वारा संचालित सम्पूर्ण टीकाकरण योजना के तहत कार्यकर्ताओं को घर-घर टीकाकरण कराने में सहयोग के लिए गुरुवार को न्यू पीएचसी तुर्कपट्टी के अधीक्षक डॉ संदीप राव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
एक्शन एड कुशीनगर के जिला समन्वयक रामवृक्ष गिरि ने बताया कि इसका उद्देश्य घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों की पहचान करना, पूरी आबादी का उम्रवार सर्वे करना तथा इसकी सूचना सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देना है। कोविड प्रोटोकॉल और विहैवियर चेंजिंग होम टू होम, वन टू वन जागरूकता के साथ साथ सौ प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने में स्वास्थ्य विभाग को अगले छः महीने तक सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सहयोग के लिए 145 कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरस्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कपट्टी,पृथ्वीपुर, कोईलसवा, नेबुआ नौरंगिया और खड्डा के अच्छादित परिवारों से संपर्क करने में वैक्सीनेशन टीम को सहयोग करेंगे। डॉ संदीप राव ने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मुरली मनोहर, पी एच सी समन्वक अमर प्रसाद यादव, सुपर वाइजर रामाधार यादव, फार्मासिस्ट उपेन्द्र सिंह, मंजूर आलम, कुलदीप, देवेन्द्र गुप्ता, गोविंद कुशवाहा व सिंहासन यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई