December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान का शुभारंभ

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर सीएचसी के अधीक्षक सीपी सिंह ने जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सारथी वाहन के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को पुरुष नसबंदी के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वाहन में लगे लाउडस्पीकर और पोस्टर के जरिए परिवार नियोजन के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सीपी सिंह के साथ अभिषेक तिवारी (डीईओ), अरुण चौधरी (बीसीपीएम), आशुतोष उपाध्याय, विजय तिवारी, स्टाफ नर्स, बीपीएम और अन्य सीएचसी स्टाफ मौजूद रहे। इन सभी ने अभियान को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी को परिवार नियोजन का एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय बताया गया। अधीक्षक सीपी सिंह ने कहा कि पुरुष नसबंदी न केवल परिवार को आर्थिक रूप से स्थिर बनाती है, बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी सहायक है। उन्होंने यह भी बताया कि नसबंदी की प्रक्रिया सरल, सुरक्षित और प्रभावी है।
कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी के प्रति सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने और इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखने की अपील की गई। सीएचसी स्टाफ ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां नसबंदी संबंधी सभी सवालों का समाधान और मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी।
पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत चलाया गया यह जागरूकता अभियान समाज में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इस प्रयास से उम्मीद है कि क्षेत्र के लोग इस अभियान से जुड़ेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएंगे।