Friday, November 7, 2025
HomeNewsbeatयातायात माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित

यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय सितारा देवी स्मृति सेवा संस्थान, मगहर एवं यातायात विभाग, संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में माउंट वैली एकेडमी, मगहर में सोमवार को यातायात माह के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक/सचिव अत्रेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को गंभीरता से अपनाना चाहिए।
मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी परमहंस जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के नियमित उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और यातायात संकेतों का पालन करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।


उप निदेशक नितेश कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा बचपन से ही सिखाई जानी चाहिए ताकि आगे चलकर यह आदत बन जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का सम्मान नहीं बल्कि मानवता का कर्तव्य भी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने यातायात विभाग एवं संस्थान का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिक्षक आनंद कुमार, शिवम, बबुल्लाह, किरण, कंचन, स्वेता एवं श्यामलता सहित समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। बच्चों ने यातायात विषय पर पोस्टर बनाकर संदेश भी दिए, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनिए, सुरक्षित रहिए” जैसे नारे गूंज उठे।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments