July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगवान शिव की निकली आकर्षक बारात

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के बभनौली में पारस नाथ शिव मंदिर कमेटी द्वारा महाशिवरात्रि के दिन डफरा,मृदंग तासेडीजे बैंड व विभिन्न प्रकार के नृत्य व गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की आकर्षक बारात भव्य तरीके से निकाली गई। बारात मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बांसडीहरोड मोड़ होते हुए पुनः गांव में प्रवेश कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए घोरौली बाजार में निकलकर नरायनपुर होते हुए बभनौली गांव गई पुनः वहां से वापस होकर मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। बारात में भगवान शिव,ब्रह्मा,विष्णु, गणेश,लक्ष्मी, सरस्वती,नारद, राधा-कृष्ण,हनुमान, शिवगण,भूत आदि बने छोटे बच्चों का अद्भूत स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहा। गांव में छतों पर से बारात में महिलाएं पुष्प की वर्षा करती रहीं। वहीं विभिन्न समाजसेवियों द्वारा बारातियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए जगह- जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। शिव बारात में सैकड़ों श्रद्धालु जन सम्मिलित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही।