बरियारपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए बरियारपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है, ताकि साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। वहीं, मामले में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही तेजी से की जा रही है।पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष व सख्त जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी हिरासत में
RELATED ARTICLES
