
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।अगर हम और आप नही सम्भले तो शहर को सम्प्रदायिकता की आग में झोंक देने की पूरी तैयारी है। मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाज़ार में राशन दुकान पर केवाईसी कराने का है। मामले ने तूल पकडा तो मौके को देखते हुए इसे साम्प्रदायिक रंग देने के प्रयास के तहत मामले को पाकिस्तान और भारतीय सेना से जोड़ दिया गया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद और ईरशाद के बीच पार्षद चुनाव को लेकर पहले से रंजिश चली आ रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले विनोद और ईरशाद के बीच बातचीत हुई और फिर विनोद ने ईरशाद को धकेला तो वो दूध वाले कैरेट पर गिर गया। इसके बाद से मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है। बहरहाल पाकिस्तान और भारतीय सेना वाला एंगल इसलिए दिया जा रहा है ताकि मामले को सनसनीखेज़ बनाया जा सके।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग