July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राशन दुकान पर केवाईसी के विवाद को सम्प्रदायिकता का रंग देने का प्रयास

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।अगर हम और आप नही सम्भले तो शहर को सम्प्रदायिकता की आग में झोंक देने की पूरी तैयारी है। मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाज़ार में राशन दुकान पर केवाईसी कराने का है। मामले ने तूल पकडा तो मौके को देखते हुए इसे साम्प्रदायिक रंग देने के प्रयास के तहत मामले को पाकिस्तान और भारतीय सेना से जोड़ दिया गया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद और ईरशाद के बीच पार्षद चुनाव को लेकर पहले से रंजिश चली आ रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले विनोद और ईरशाद के बीच बातचीत हुई और फिर विनोद ने ईरशाद को धकेला तो वो दूध वाले कैरेट पर गिर गया। इसके बाद से मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई जा रही है। बहरहाल पाकिस्तान और भारतीय सेना वाला एंगल इसलिए दिया जा रहा है ताकि मामले को सनसनीखेज़ बनाया जा सके।