
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय व उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे मनाया जा रहा है !प्रवेश उत्सव इसमें विद्यालय के शिक्षकों की तरफ से छात्र-छात्राओं पर विद्यालय पहुंचने वाले नौनिहाल बच्चों का हो रहा स्वागत!
1 अप्रैल मंगलवार से नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा तथा चंदन टीका लगाकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया! विद्यालय को फूल व गुब्बारे से सजाया गया था! शासन के मंशा अनुसार विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है!
महाजनान संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भूपगंज पयागपुर के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार त्रिपाठी शिक्षक प्रेमचन्द्र नाग, मोहम्मद आरिफ ने नवीन सत्र 2025 26 के अवसर पर विद्यालय में विद्या की देवी माता सरस्वती एवं पवन पुत्र हनुमान जी के चित्र पर सुमन अर्पित कर के धूप दीप के साथ पूजन किया तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया! और विद्यालय में पुष्प वर्षा की गई!
इसी क्रम में कन्या प्राथमिक विद्यालय पयागपुर तथा जूनियर हाई स्कूल झाला तरहर प्राथमिक विद्यालय लालपुर मैं भी बच्चों का स्वागत किया गया!
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश