Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलघु समाचार पत्रों का ऐसोसिएशन सीएम से मिल सौंपा मांग पत्र

लघु समाचार पत्रों का ऐसोसिएशन सीएम से मिल सौंपा मांग पत्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन (आइसना), गोरखपुर के 6 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लघु समाचार-पत्रों की समस्याओं के बारे में उन्हे अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने लघु समाचार-पत्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को एक तीन सूत्रीय मांग पत्र भी दिया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा लघु समाचार पत्रों (साप्ताहिक एवं दैनिक) को प्रति माह कम से कम फुल पेज का दो विज्ञापन जारी किया जाय, सभी संपादकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क बीमा और लघु समाचार पत्रों के संपादकों का परिचय पत्र जो सूचना निदेशालय द्वारा जारी किया जाता रहा है। विगत कई वर्षों से जारी नहीं किया जा रहा है उसे पुनः जारी किया जाए। मुख्यमंत्री श्री योगी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों से बात कर लघु समाचार-पत्रों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में उमेश चंद्र मिश्र, डॉ. मुमताज खान, लाल जी भ्रमर, रवि प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. जवाहर लाल निगम एवं सूर्य प्रकाश गुप्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments