July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लखनऊ मे हिंदू समाज पार्टी ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी के नेतृत्व मे रविवार को लखनऊ के जीपीओ पर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से नाराज हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार व राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। गौरव गोस्वामी के सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल चुकी है। इस दौरान गोस्वामी ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने, हिंसा की जांच कराने बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित करने की मांग भी की है। ज्ञापन देते समय गौरव गोस्वामी के संग अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।