Thursday, January 8, 2026
Homeमहाराष्ट्रसहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर के आशीर्वाद से तथाकथित नेता राजू पाटील का...

सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर के आशीर्वाद से तथाकथित नेता राजू पाटील का अवैध धोखादायक व्यावसायिक नवनिर्माण पूर्ण !

कुर्ला एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने के रिलीव सहायक अभियंता सागर करपे व दुय्यम अभियंता सचिन सरवदे ने राजू पाटील से कितने पैसे में किया सौदा ?

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा अंतर्गत वार्ड क्र.158 की हद में आनेवाले क्षेत्र यादव नगर अहले हदीस मस्जिद के पास कमानी आईल कम्पनी के समीप ख़ैरानी रोड साकीनाका में कुछ महीने से दो मंजिला प्रचंड धोखादायक व्यावसायिक गाले के अवैध रूप से शिंदे गुट के नेता राजू पाटील द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था स्थानिक सूत्रो द्वारा बताया गया है की उक्त तथाकथित नेता स्थानिक विधायक दिलीप लांडे के रसूख (नाम)का गलत दुरुपयोग कर अवैध निर्माण की वृद्धि किया है।
और उक्त अवैध नवनिर्माणक का फोटो स्थानिक विधायक दिलीप लांडे के साथ सोशल मीडिया में बड़े तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है। जिसकी शिकायत स्थानिक समाजसेवीओ ने मनपा सहाय्यक आयुक्त को लिखित स्वरूप में की है उसके बाद भी एल विभाग मनपा की टीम कारवाई करने में असफल रही है। आखिर क्या कारण है जो सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर करवाई नही करना चाहते है क्या वह अवैध नवनिर्माणक से भयभीत है या भ्रष्टाचार के कारण विवश है …??
या फिर हेर्लेकर ने अपना ईमान राजू पाटील को बेच दिया हैं उनके इसी रवैय्ये के कारण स्थानिक विधायक दिलीप लांडे की छवि दागदार साबित हो रही है। बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा की इतनी जानकारी देने के बाद भी सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर राजू पाटील द्वारा किए गए धोखादायक व्यावसायिक अवैध नवनिर्माण पर कारवाई कराने में सफल होते है या फिर कागज़ में कारवाई की पृष्टि करते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments