12 वर्षीय बेटी ने दरवाजा तोड़ देखी मां की लाश, मायके वालों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी के पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उनकी 12 वर्षीय बेटी अनन्या मौजूद थी। मां को फंदे पर लटका देख बेटी ने शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक नितेश की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, नितेश के मायके पक्ष ने ससुरालियों, विशेषकर पति मुकेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आए दिन पति की तरफ से मिल रही मानसिक प्रताड़ना, ताने और उपेक्षा से तंग आकर नितेश ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
नितेश के भाई संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन लंबे समय से तनाव में थी। “वह एक शिक्षित और आत्मनिर्भर महिला थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे कभी भावनात्मक सहयोग नहीं मिला। पति के तानों और उपेक्षा से वह टूट चुकी थी। कई बार हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुकेश का व्यवहार नहीं बदला,” उन्होंने कहा।
लखनऊ पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। बेटी अनन्या की काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि मानसिक आघात से उबरने में मदद मिल सके।
घटना के बाद से एएसपी मुकेश प्रताप सिंह सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं और उनका कोई आधिकारिक बयान भी अब तक नहीं जारी किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराई जा रही है।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
सिकंदरपुर थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक