
मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मजीदनगर तिराहे पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब 30 वर्षीय असलम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान आरोपी पीछे से आया और तमंचा सटाकर असलम के सिर में गोली दाग दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मृतक की पत्नी फरीदा ने बताया कि असलम शादियों में खाना बनाने का काम करता था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह किसी काम से घर से निकला था और सड़क पर मोबाइल देखते हुए जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। बाइक सवार में से एक युवक उतरा और असलम के सिर में गोली मार दी, जबकि दूसरा युवक बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। वारदात के तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
फरीदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसके देवर शहंशाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर असलम की हत्या कराई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
गुरारू बाजार में तेल गोदाम हादसे में तीन मजदूरों की मौत, सड़क जाम के बाद मुआवजे का आश्वासन
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
सूखे नशे की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार