महिला शिक्षामित्र पर लगाया हत्या का आरोप
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में एक युवक द्वारा खेत के पास मुंह बांधकर टहल रही युवती से, परिचय पूछना उसके जीवन के अन्त का कारण बनगया ।
परिचय पूछते ही युवती को इस कदर नागवार गुजरा कि युवती व उसके परिजनों ने युवक को मार पीट कर मौत के घाट उतार दिया। राज सिंह उर्फ सानू उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र संजय सिंह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने खेत की निगरानी करने के लिए गया था, उसी बीच खेत के पास एक युवती मुंह बांधकर टहल रही थी, जिससे उसने परिचय पूछा तो उसे इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मौके पर अपने परिजनों को बुला लिया और परिजनों ने बिना पूछे ही युवक को मारने पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद युवक के परिजन ग्रामीणों के सहयोग से उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बन्ध मे युवक के पिता ने गांव की ही एक महिला शिक्षामित्र व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए, थाना मे तहरीर दिया है की शिक्षामित्र और उसकी दो बेटियों व एक बेटे सहित चार लोगों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या करदी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच मे जुट गयी है।
मृत युवक के पिता कोलकाता में प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं ,तथा परिवार सहित वही रहते हैं । युवक कोलकाता में ही बीटेक की पढ़ाई करता था, लेकिन उसका सेना में भर्ती होने का शौक था । जिसकी तैयारी के लिए पिछले लगभग 4 माह से पैतृक गांव में दादा रामनयन सिंह के पास रहता था । शनिवार की सुबह घर पहुंचे माता-पिता का करुण-क्रंदन हर किसी को विचलित कर दे रहा था । मृतक दो भाइयों में बड़ा व अविवाहित था ।
घटना की सूचना पर शुक्रवार की शाम से ही गांव में स्थानीय थाना सहित रौनापार, बिलरियागंज आदि थानों की पुलिस तैनात रही । क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल भी मौके पर मौजूद थे । पिता के घर पहुंचने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने कहा कि प्रार्थना पत्र के अनुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि