राजगीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)एशिया कप हॉकी 2025 का आगाज़ बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में होने जा रहा है। शनिवार सुबह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई मलेशियाई टीम यहां पहुंची। पिछली बार जकार्ता में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम के कप्तान मरहान जलील ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

राजगीर पहुँचने के बाद कप्तान जलील ने कहा – “राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां बेहतरीन रही हैं और हम इस टूर्नामेंट से शानदार नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं। मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है और उनके पास बेहतरीन अनुभव और इंटरनेशनल हॉकी का एक्सपोजर है।”

उन्होंने आगे मौजूदा चैंपियन कोरिया को लेकर भी अपनी राय रखी। जलील ने कहा – “कोरिया भी इस टूर्नामेंट में देखने योग्य टीम होगी। हम इस साल उनके खिलाफ खेल चुके हैं और वे बेहद फिट और तेज नजर आते हैं। हमारी प्राथमिकता सुपर-4 में जगह बनाने की होगी और उसके बाद खिताब जीतने पर फोकस करेंगे।”

हॉकी एशिया कप 2025 में भारत, कोरिया, मलेशिया समेत कई एशियाई दिग्गज टीमें मैदान में उतरेंगी। राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होने वाला यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों की परीक्षा लेगा बल्कि दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबलों का तोहफ़ा देगा।

मलेशिया की एंट्री के साथ ही टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि क्या पिछली हार का बदला लेकर मलेशियाई टीम इस बार खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।