आज के दौर में आकर्षक दिखना सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि सही एक्सेसरीज का चुनाव भी उतना ही जरूरी है। चाहे शादी समारोह हो, पार्टी हो या कोई पारंपरिक कार्यक्रम — ज्वेलरी आपके पूरे लुक को नया आयाम देती है। खासकर आर्टिफिशियल चोकर नेकलेस स्टाइल आजकल पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि किफायती होने के साथ-साथ कई तरह के डिजाइन ऑप्शन भी देता है।
ये भी पढ़ें –सेंट मैरी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव बना प्रेरणा का मंच, एसपी रहे मुख्य अतिथि
पारंपरिक हैवी ज्वेलरी की तुलना में आर्टिफिशियल चोकर नेकलेस हल्का, आरामदायक और ज्यादा स्टाइलिश होता है। इसे आप साड़ी, लहंगा, कुर्ता, शेरवानी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। महिलाओं के लिए कुंदन वर्क, पर्ल, स्टोन स्टडेड और ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जैसे डिजाइनों में चोकर सेट बेहद खूबसूरत लगते हैं। वहीं पुरुषों के लिए सिंपल मेटलिक, रस्टिक या मिनिमल डिजाइन वाला चोकर लुक को रॉयल टच देता है।
ये भी पढ़ें –मुनीडीह में कुड़मालि नेगाचारी देसजाड़पा संपन्न
फैशन के साथ-साथ सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। बाजार में मिलने वाले कई आर्टिफिशियल ज्वेलरी में निकल, लेड या अन्य हानिकारक धातुएं इस्तेमाल की जाती हैं, जो त्वचा में एलर्जी, खुजली या रैशेज का कारण बन सकती हैं। इसलिए स्किन-फ्रेंडली मटीरियल से बना आर्टिफिशियल चोकर नेकलेस ही चुनना बेहतर रहता है। कोशिश करें कि ज्वेलरी हाइपो-एलर्जेनिक हो और उसे लगातार कई घंटों तक पहनने से पहले एक बार त्वचा पर जांच जरूर कर लें।
ये भी पढ़ें –शुभ समय का ज्ञान ही सच्चा सौभाग्य है — जानिए 8 दिसंबर का रहस्य
अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक और भी निखरे, तो आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन के अनुसार चोकर नेकलेस चुनें। गोल्डन टोन वाले चोकर लाल, मैरून और ऑफ-व्हाइट कपड़ों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। वहीं सिल्वर और ब्लैक टोन डार्क और पेस्टल शेड्स के साथ खास आकर्षण पैदा करते हैं। मेकअप में भी हल्का हाइलाइट और बोल्ड आई लुक आपके पूरे स्टाइल को कम्प्लीट करता है।
आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आपको सस्ते दामों में कई ट्रेंडी और क्वालिटी चोकर नेकलेस मिल जाते हैं। हालांकि खरीदते समय कस्टमर रिव्यू और मटीरियल की जानकारी जरूर जांच लें। सही एक्सेसरी न केवल आपके लुक को शानदार बनाती है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है।
ये भी पढ़ें –पांच फीट के रास्ते ने छीनी जिंदगी, गांव में पसरा मातम
नोट – यह जानकारी सुझाव के तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी तरह की एलर्जी, त्वचा समस्या या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से बचाव के लिए प्रयोग करने से पहले जानकार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
