November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईद उल अजहा के त्यौहार पर व्यवस्था चाक-चौबंद

भागलपुर/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ईद उल अजहा के मौके पर लोगों ने ईदगाह पर नमाज अदा की तथा देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
ईद उल अजहा के त्यौहार पर सुबह से ही लोग ईदगाहों पर इकट्ठा होने लगे तथा सुबह की 6:30 पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई, इस त्यौहार पर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही हर अन्य समुदाय के लोग ने भी मुस्लिम भाइयो को बधाई दी।
ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी दी गई । लोग एक दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दिया। अमन चैन से मनाने के लिए संवेदनशील इलाकों में थाना अध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा 1 दिन पहले से ही भ्रमण किया गया,आज सुबह से ही थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, चौंकी प्रभारी मानसिंह तथा दीवान धर्मेन्द्र कुमार व सहयोगी हमराही रामसुधर यादव, सुनील कुमार यादव इत्यादि मौजूद रहे।