Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशड्यूटी के दौरान सेना के जवान की मौत

ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की मौत

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) गड़वार थाना अंतर्गत असनवार गांव में नायब सूबेदार 48 वर्षीय बदन यादव की डियूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने की वजह से मृत्यु हो गई थी जिनका शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गई बदन यादव मिलनसार व्यक्ति थे 27 अगस्त 1998 में 74 फिल्ड रेजिमेंट सेना में भर्ती हूऐ वर्तमान समय में 1 वर्ष से लेह लद्दाख के सोक इलाके में ड्यूटी पर कार्यरत थे बदन यादव अपने पीछे अपनी पत्नी मंजू यादव उम्र 42 वर्ष और चार पुत्रियां खुशबू 23 वर्ष खुशी 21 वर्ष प्रिया,शालू जूडवा पैदा हूई थी 18 वर्ष और एक बेटा निखिल 12 वर्ष को छोड़कर हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए बदन यादव के पिता सुमेश्वर यादव पूर्व सैनिक जो की सूबेदार रैंक से 1989 में रिटायर हुए थे सुमेश्वर यादव का छोटा बेटा विनोद यादव भी वर्तमान समय में सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी कर रहा है बदन यादव के असमय हृदय गति रुक जाने के कारण निधन होने से ग्रामीणों में भी शोक देखने को मिला जैसे ही सेना के जवानों ने बदन यादव के शव को उनके घर पर लाए घर वालों के साथ साथ गांव के लोग भी दहाड मार कर रोने लगें इस घटना को सुनते ही पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक चिलकहर अध्यक्ष महात्मा सिंह गिरीश सिंह कैप्टन हवलदार पांडे राजकुमार सिंह सहित चिलकहर मंडल के सभी पूर्व सैनिक संगठनों के सदस्यों ने बदन यादव के घर तिरंगा ओढा कर सलामी दिऐ इस मौके पर मेजर PS संन्धू 39GTC बटालियन वाराणसी रसड़ा SDM सर्वेश यादव, गडवार थाना प्रभारी राजकूमार सिंह सिपाहीयों के साथ शांति व्यवस्था में लगे रहे ,इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनिष सिंह दादा,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव,ताखा प्रधान प्रतिनिधि अमितोष मिश्रा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments