मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस ने सोमवार को भोपा थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 पिस्तौल, एक बंदूक, एक मस्कट और भारी मात्रा में कारतूस समेत कई अवैध हथियार बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 46 हजार रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे और स्थानीय स्तर पर इसकी आपूर्ति कर रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि सभी 14 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन हथियारों की आपूर्ति किन-किन क्षेत्रों में की जाती थी तथा इनके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है और ऐसे अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान