Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़प्रधान प्रतिनिधि से विवाद करना प्रधानाध्यापिका को पड़ा महंगा बीएसए ने किया...

प्रधान प्रतिनिधि से विवाद करना प्रधानाध्यापिका को पड़ा महंगा बीएसए ने किया निलम्बित

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) शिक्षा क्षेत्र बिलरियांज के एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका का प्रधान प्रतिनिधि के साथ हो रहे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए, बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को कार्यालय परिसर में सार्वजनिक तौर पर अभद्रता व अमर्यादित आचरण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पाती खुर्द में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पूर्व वह जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में आईं थी। इसी बीच गांव के ग्राम प्रतिनिधि भी आए हुए थे की इस बीच प्रधानाध्यापिका व प्रधान प्रतिनिधि से विवाद होने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका व उसके पति ने प्रधान प्रतिनिधि पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि उसे परेशान करते है। और घर पर बुलाते हैं। एमडीएम का अनाज अपने घर पर उतरवाने को कहते हैं। तरह-तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी से करने के साथ ही सिधारी थाने पर तहरीर भी दिया है। वहीं ग्राम प्रधान ने बीएसए व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से इसकी शिकायत की। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज कार्यालय में संबद्घ कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी पवई को सौंपी गई है। जांच आख्या आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments