
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में एकल मछुआ आवास हेतु प्राप्त आवेदनों का विकास खण्ड स्तर से सत्यापन उपरान्त प्राप्त कुल 100 पात्र लाभार्थियों की सूची को अनुमोदन पश्चात विभागीय पोर्टल पर रेण्डमाजेशन की प्रकिया पूर्ण की गयी।
इसके साथ ही मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सड़कों एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था हेतु जनपद के 29 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट एवं हाई मास्ट लाइट लगाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एकल मछुआ आवास से जहां आवास विहीन मछुआ समुदाय के लोगों को पक्का आवास मिलेगा वहीं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सोलर लाइट एवं हाई मास्ट लाइट से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्रा, मत्स्य निरीक्षक शशि प्रकाश, वरिष्ठ सहायक मुस्ताक अहमद एवं अमित कुमार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’