बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में संचालित बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत दो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्तियाँ अनियमितताओं के कारण निरस्त की जाती हैं अन्नू शर्मा पत्नी राजकुमार शर्मा, ग्राम पंचायत चिटौनीय, बाल विकास परियोजना मनियर की नियुक्ति निरस्त की जाती है। प्राप्त शिकायत के अनुसार, उक्त केंद्र पर इनकी माता आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं, जो नियमानुसार अनुमन्य नहीं है। शिकायत प्राप्त होने पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा जाँच कराई गई, जिसमें आरोप सत्य पाए गए। तथ्यों को छुपाने के आरोप में इनके विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है, ज्ञानती देवी पत्नी राजन कुमार, ग्राम ढेकवारी, बाल विकास परियोजना नगरा की नियुक्ति निरस्त की जाती है। जांच में यह पाया गया कि इन्होंने अपनी आयु छुपाने हेतु फर्जी हाईस्कूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आधार पर नियुक्ति निरस्त कर दी गई है एवं इनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है यह स्पष्ट किया जाता है कि नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध