आईटीआई में प्रवेश हेतु 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करें – नोडल प्रधानाचार्य - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईटीआई में प्रवेश हेतु 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करें – नोडल प्रधानाचार्य

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य श्री मान सिंह ने जानकारी दी है कि प्रवेश सत्र 2025 के द्वितीय चरण में उच्चीकरण के उपरांत रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पुनः नया विकल्प भरने का अवसर प्रदान किया गया है।

वेबसाइट www.scvtup.in पर 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 की रात 12 बजे तक अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर, जन्मतिथि व वर्ग की प्रविष्टि कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आगरा के राजकीय आईटीआई बल्केश्वर, महिला आईटीआई, एत्मादपुर, फतेहाबाद, खेरागढ़ एवं बाह संस्थानों में रिक्त सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन संस्थानों में प्रवेश हेतु नए विकल्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।