देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया है कि जनपद देवरिया में वर्ष 2023-24 हेतु स्वीकृत मदिरा के कुल 364 (देशी मदिरा – 174, विदेशी मदिरा – 92, बीयर- 83, मॉडलशॉप 05 व भांग – 10) दुकानों में से 353 (देशी मदिरा – 171, विदेशी मदिरा – 87, बीयर – 81 मॉडलशॉप 04 व भांग – 10) दुकानों अर्थात् कुल मंदिरा दुकानों का 96.98 प्रतिशत नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है। अवशेष देशी मदिरा की 03, विदेशी मदिरा की 05, बीयर की 02 तथा 01 मॉडलशॉप दुकान का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जाना है, जिसके लिये 20 फरवरी 2023 से आवेदन आमंत्रित है। नवीनीकरण को देखते हुये बहुत अधिक आवेदन आने की सम्भावना है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज