February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वर्ण पदक से सम्मानित अनूप मिश्र को मिला पीएचडी की उपाधि

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से अनूप मिश्र ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया है।इनका पीएचडी समकालीन भारतीय राजनीतिक परिप्रेक्ष्य मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन की प्रसंगिकता रहा है। आज भारत का वर्तमान परिदृश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को संजोने का चल रहा है। अनूप मिश्र का उक्त विषय भारतीय राजनीति मे एक अनुपम शोध के रूप मे भारतीय जनमानस को निरंतर ज्ञान के रूप मे प्रकाशित करता रहेगा। भारतीय मनीषियों मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं।जिन्होंने समूचे विश्व को एकमेव करने हेतु एकात्म मानववाद और अंत्योदय सम्बन्धी दर्शन प्रस्तुत किया।ऐसे महान व्यक्ति पर अनूप मिश्र ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।इन्होने महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा मे बी. एड.-एम. एड. (एकीकृत) 2016-19 मे स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुके हैं।जो वर्तमान मे इंटरमीडिएट कॉलेज खामपार मे नागरिक शास्त्र मे प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं।एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे देवनगर (सलेमपुर ) मे बौद्धिक प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहें हैं। अनूप मिश्र ने अपनी पीएचडी उपाधि का श्रेय बाबा विश्वनाथ,महादेव श्री नर्मदेश्वर भगवान एवं अपने पिता प्रमेश मिश्र एवं माता कॉलिंदी देवी एवं गुरुजनों समेत अपनी पत्नी विनीता मिश्र,अनुज रंजन मिश्र(प्रवक्ता,बिहार लोक सेवा आयोग), अनुज राजू मिश्र और छोटी बहन प्रीती मिश्रा को श्रेय दिया है।इनकी सफलता से मेदीपट्टी गांव अपने आप को गौर्वान्वित महसूस कर रहा है।इनकी सफलता पर उत्तर प्रदेश क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,समाज सेवी सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शिक्षक गणेश मिश्र,प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजेंद्र राय,विवेक राय,पत्रकार कन्हैया यादव,राजू राय, परमेश मिश्र,जय प्रकाश राय,बृजेश पांडेय,अरुण पांडेय, वशिष्ट राय,मिथलेश शर्मा,सुभाष यादव,सुजीत यादव, हरिकेश श्रीवास्तव,राम प्रताप शर्मा,राजन लाल श्रीवास्तव, सुग्रीव राय,अजय राय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।