
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रानीतालाब इलाके में 10 जुलाई को हुए बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद 15 अगस्त की रात उसकी निशानदेही पर पुलिस निसरपुरा इलाके में हथियार बरामद करने पहुंची। इसी दौरान निसरपुरा नहर रोड शनि मंदिर के पास अंधेरे का फायदा उठाकर अंशु भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका, जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल अंशु को पकड़कर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और डोंगल बरामद किया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अंशु ने वर्चस्व की लड़ाई और व्यक्तिगत रंजिश के चलते मंटू कुमार के माध्यम से रामाकांत यादव की हत्या कराई थी। हत्या की साजिश के तहत अंशु ने मंटू को 50 हजार रुपये, देसी पिस्टल और कारतूस दिए थे। हत्या के बाद कर्ज का मामला भी खत्म करने की योजना थी।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अंशु पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2017 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। रामाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस पहले ही मंटू कुमार, बिट्टू कुमार और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर चुकी है।
More Stories
गुरारू बाजार में तेल गोदाम हादसे में तीन मजदूरों की मौत, सड़क जाम के बाद मुआवजे का आश्वासन
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
सूखे नशे की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार