Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedअंश-अंशिका केस: मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह पर शिकंजा

अंश-अंशिका केस: मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह पर शिकंजा

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को आखिरकार पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। बुधवार, 14 जनवरी को रांची पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) और रामगढ़ जिले की स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों बच्चों को रजरप्पा के चितरपुर स्थित रौशन आरा के किराये के मकान से सकुशल मुक्त कराया। इस कार्रवाई ने न सिर्फ परिवार को राहत दी, बल्कि अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह की परतें भी खोल दीं।

ये भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय अपराधी का दर्जा बनाम मानवीय राहत, अदालत के सामने कठिन फैसला

पुलिस के अनुसार, घासी टोला निवासी सन्नी नायक ने आरोपी नभ खेरवार और उसकी पत्नी सोनी कुमारी को किराये का घर दिलाने में भूमिका निभाई थी। इसी ठिकाने से बच्चों की बरामदगी हुई। आरोपी नभ बिहार के औरंगाबाद (बारुण) का निवासी बताया जा रहा है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है।
जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले की कड़ियाँ पहले से दर्ज लापता बच्चों के मामलों से जुड़ी हैं। रांची के चुटिया थाना में 12 मई 2024 को दर्ज एक केस और पुरुलिया थाना के एक अन्य मामले में भी इन्हीं आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। धुर्वा के शहीद मैदान से 2 जनवरी को अंश-अंशिका के लापता होने के दौरान आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस होने के बाद SIT ने जांच तेज की।

ये भी पढ़ें – भारतीय सेना दिवस का इतिहास: क्यों खास है 15 जनवरी?

पुलिस को यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह बच्चों को टॉफी और गुब्बारों का लालच देकर बहलाता है और फिर उन्हें दूर ले जाकर नि:संतान दंपतियों या भिक्षावृत्ति कराने वाले नेटवर्क को सौंप देता है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की मैपिंग में जुटी है।

ये भी पढ़ें – अंक ज्योतिष से जानिए करियर और धन का रहस्य

इस अभियान में मीडिया की सक्रियता भी निर्णायक रही। प्रभात खबर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जमीनी पड़ताल कर अहम सुराग दिए, जिससे पुलिस की कार्रवाई को दिशा मिली।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को सार्वजनिक स्थानों पर अकेला न छोड़ें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments