

कन्हैया यादव
बघौचघाट। (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय थाना क्षेत्र के पकहां स्थित टी एस इंटरनेशनल विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पथरदेवा नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश सिंह क्रांति,प्रबंधक तारादेवी /संरक्षक सुन्दरदेव शाही एवम इंजीनियर अनूप शाही ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,नाटक,नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि अनुशासन ही मनुष्य को महान बनाने की प्रेरणा देता है।बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारिक शिक्षा देना शिक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही ने कहा कि बच्चे अपने स्तर पर काफी होनहार है।तन मन धन के साथ मनोयोग से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का समुचित विकास हो रहा है।संरक्षक सुन्दरदेव शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह विद्यालय बच्चो को बेहतर शिक्षा देने का निरंतर कार्य करता रहेगा।प्रधानाचार्य विवेकानंद तिवारी ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने प्रस्तुत कर कहा कि बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक अनूप कुमार शाही ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जोखन प्रसाद मिश्र,मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह,विवेक राय,नीलेश्वर राय,रमापति प्रधान, दीपक मिश्रा, संजय दूबे,रामबालक सिंह,गोबिंद पांडेय, राजन सिंह,विन्देश पांडे,रामप्रताप सिंह,अम्बरीश मिश्रा, गणेश मिश्र,वाचस्पति तिवारी,स्वर्ण सिंह,शिव मुनि पाठक आदि मौजूद रहे।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग