December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईओ के मनमानेपन से आक्रोशित सभासद धरने पर

पालिका गेट पर ताला लगा कर दे रहे हैं धरना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी के मनमानेपन से आक्रोशित सभासदों ने नगर पालिका गेट पर ताला लगा कर जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठे अरविंद पाण्डेय “मुन्ना”, ऋषि यादव आदि सभासदों का आरोप है कि ईओ मनमाने तरीकों से नगर पालिका के विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।वार्डों में कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। दो साल का कार्यकाल बीतने वाला है। पिछले प्रस्तावों पर बजट की कमी का बहाना बना कर कोई कार्य नहीं हुआ। नया टेंडर निकाल दिया गया।
धरनारत सभासदों का कहना है कि मांगे पूरी न होने पर हम सामूहिक इस्तीफा देंगे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी ने धरने का संज्ञान नहीं लिया था।