

पालिका गेट पर ताला लगा कर दे रहे हैं धरना
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी के मनमानेपन से आक्रोशित सभासदों ने नगर पालिका गेट पर ताला लगा कर जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठे अरविंद पाण्डेय “मुन्ना”, ऋषि यादव आदि सभासदों का आरोप है कि ईओ मनमाने तरीकों से नगर पालिका के विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।वार्डों में कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। दो साल का कार्यकाल बीतने वाला है। पिछले प्रस्तावों पर बजट की कमी का बहाना बना कर कोई कार्य नहीं हुआ। नया टेंडर निकाल दिया गया।
धरनारत सभासदों का कहना है कि मांगे पूरी न होने पर हम सामूहिक इस्तीफा देंगे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी ने धरने का संज्ञान नहीं लिया था।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई