
परिजन नही करंगे दाह संस्कार आरोपी को इनकाउंटर करने का किया मांग
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी क्षेत्र के सिकरीगंज थाना में बीते रात मनबढो के गोली का शिकार हुए आदेश चौधरी का शव जलाने से परिजनों ने इंकार कर दिए। सैकड़ो की संख्या में उमड़ी भीड़ आरोपी को एकांउटर करने की मांग करने लगे। चाचा की पिटाई के बाद थाने में शिकायत करने के ढाई घण्टे तक पुलिस के आने का मामला परिजन को कुरेद रहा है।अगर पुलिस तत्काल आई होतो तो शायद घटना नही होता। जिसको लेकर परिजन शव को दाह संस्कार करने से मना कर दिए। ढेबरा के पास गोरखपुर सिकरीगंज मार्ग जाम करने के लिए निकल पड़े। मौके पर तहसील प्रशासन, एसपीआरए कई थानों के पुलिस को लेकर मान मनौअल पर लगे हुए है।
More Stories
राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 23693 मामले
वायु प्रदूषण पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सख्त चेतावनी, हर सांस में घुल रहा ज़हर
मदर्स डे पर एक पौधा लगाए अपनी मां के नाम