September 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोतिहारी में गाजे बाजे संग निकाली पदयात्रा

जन सुराज जिलाअध्यक्ष बने राम शरण

मोतिहारी/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की पदयात्रा अब तक जिन ज़िलों में हो चुकी है वहां संगठन विस्तार किया जा रहा है, उसी क्रम में मोतिहारी स्थित जन सुराज जिला कार्यालय में जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान सकलदेव सहनी, लालदेव कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, राहुल कीर्ति सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची जारी की, सूची के अनुसार जिला अध्यक्ष राम शरण यादव, महासचिव कृष्ण कांत मिश्रा, अभियान संयोजक अनिल कुशवाहा, महिला अध्यक्ष बिभा शर्मा, युवा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, किसान अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद। इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई।

ज़िला कार्यालय से रैली निकाल गांधी स्मारक पहुंचे कार्यकर्ता

इसके पूर्व जन सुराज के जिला कार्यालय से एक आकर्षक एवं भव्य रैली निकल गई, जो गांधी स्मारक मोतिहारी पहुंची, वहां बापू को नमन करते हुए सदस्यों ने माल्यार्पण किया, गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ता झंडा लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे, इस रैली के माध्यम से जन सुराज ने संदेश दिया कि वह अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की तस्वीर बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। वही इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई। पुर्व चिरैया विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक जिला कार्यवाहक समिति सदस्य ने जन सुराज के विचार को आने वाले दिनों में लाखों लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।