बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को माली समाज ने सिकंदरपुर के जल्पा मंदिर में माली विकास मंच के बैनर तले स्वजातीय बंधुओं की बैठक आयोजित कर समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान माली विकास मंच के जिला उपाध्यक्ष अवधेश जी माली ने माली समाज के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न पर विशेष रूप से बल देते हुए कहा कि माली समाज अब धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में संगठित हो रहा है, और अब हम समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न और अन्याय नहीं सहेंगे।आजादी के बाद अब तक राजनैतिक पार्टियां माली समाज के साथ केवल छलावा किया है। इसका जीता जागता उदाहरण भारतीय जनता पार्टी के नगरा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर माली को मंडल अध्यक्ष पद से हटाकर यह भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिया कि बीजेपी में केवल कुछ लोगों का विकास संभव है। बैठक में सिकंदरपुर के सैकड़ो स्वजातीय बंधुओ ने इस बात पर आक्रोश जताया। बैठक में माली विकास मंच बलिया के जिला उपाध्यक्ष अवधेश जी माली, वरिष्ठ पदाधिकारी हरिंदर माली, गप्पू माली, राजू माली, राम लखन माली, रवि माली, सुभाष माली, अरविंद माली, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार