February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनवाड़ियों ने मानदेय बढ़ाने हेतु पीएम, सीएम एवं निदेशालय को भेजा पत्र

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगरनाथ पुर स्थित समय माता मंदिर पर क्षेत्र की दर्जनों की संख्या में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने एक बैठक कर अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 18000 एवं सहायिका का मानदेय 9000 करने हेतु प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं बाल विकास निदेशालय लखनऊ को पत्र भेज अनुरोध किया है। भेजे गए पत्र में लोगों ने लिखा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी एवं जनहित में जारी सभी कार्यों को हम आंगनवाड़ी बहनें साल के बारहों महीने ठंडी गर्मी बरसात में निष्ठा के साथ बिना अवकाश के ही किया जाता है। परन्तु हम बहनों के साथ आखिर क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अभी पांच दिन पूर्व सरकार ने घोषणा किया है कि शिक्षामित्र व अनुदेशक का मानदेय 17000 से 20000 किया जायेगा क्या हम सभी संविदा कर्मी नहीं है। हमे भी समान कार्य समान वेतन का अधिकार दिया जाय। वर्तमान में हमें मानदेय मिल रहा है उससे हमारे घर की गुहस्थी चलाना बहुत मुश्किल है। लोगों ने उपरोक्त लोगों को पत्र भेज मानदेय बढ़ाने का सरकार से अनुरोध किया है। इस दौरान संगठन की अध्यक्षा कुसुम कांति त्रिपाठी,संरक्षक शशि कांति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष चंद्रप्रभा चौधरी, महामंत्री उमा त्रिपाठी, रेखा गुप्ता, गीता विश्वकर्मा, केतकी, संगीता श्रीवास्तव,शोभा श्रीवास्तव, नीलम,रीना सहित क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्री वह सहायिका मौजूद रहीं।