January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक माह तक पड़ोसी तहसील के तहसीलदार द्वारा प्रभार देखने के बाद मिले नए तहसीलदार: धीरेंद्र यादव

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बताते चलें कि विगत करीब एक माह से भी अधिक समय तक भाटपार रानी के तहसीलदार पद का प्रभार तहसीलदार सलेमपुर के चार्ज में रहने के उपरांत जिला मुख्यालय देवरिया पर कलेक्ट्रेट में तैनात रहे।तेज तर्रार युवा अधिकारी धीरेन्द्र यादव द्वारा भाटपार रानी के नए तहसीलदार के रूप में अपना योगदान कर अपना कार्यभार ग्रहण किया है।
भाटपार रानी के तहसील का तहसीलदार पद लगभग महीने भर से अधिक समय से खाली चल रहा था।शुक्रवार 10 जनवरी 025 को धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा अपना दायित्व संभालते ही तहसीलदार का चार्ज मिलने पर दोपहर में पदभार ग्रहण के उपरांत ही अधीनस्थ राजस्व के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं माला से स्वागत किया गया है। वहीं इस नए दायित्व निर्वहन के संबंध में यादव ने बताया कि लंबित वादों को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित रूप से प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।