December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अराजकतत्वों ने विद्यालय को नुकसान पहुचाने का किया दुस्साहस

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जय नगर 2 नगर क्षेत्र बरहज में अराजकतत्वो द्वारा विद्यालय परिसर में लगे पौधों जो कि वृक्ष का रूप ले चुके थे उसे तोड़ दिया गया, स्कूल के मल्टीपल हैंड वास के टोटी को तोड़ दिया गया है, विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए बताया कि परिसर में लगे सभी पौधों को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है।


त्रिपाठी ने बताया कि कई बार नगर पालिका प्रशासन को और अपने विभाग को सूचित कर चुके है कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल बहुत ही नीचे होने पर अराजकतत्व आसानी से विद्यालय में घुस जाते है,अगर बाउंड्रीवाल ऊँचा होता तो विद्यालय सुरक्षित हो जाता लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रिंस त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में दो बार चोरी भी हो चुकी हैं जिसमें थाना पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई
हमारे द्वारा विद्यालय को सजाने का काम होता है और जैसे ही विद्यालय सुन्दर और स्वच्छ दिखना शुरू होता है तब तक कोई न कोई अराजकतावादी विद्यालय को क्षतिग्रस्त कर देते हैं जो कि बहुत ही घृणित व निन्दनीय कार्य है।