
कोंढवा इलाके की घटना से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पुणे (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महाराष्ट्र के पुणे जिले में महिला सुरक्षा को चुनौती देती एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कोंढवा इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी में बुधवार की शाम एक अज्ञात युवक ने कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनकर एक फ्लैट में घुसते हुए 22 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे यह वारदात घटी, जब पीड़िता का भाई किसी कार्यवश घर से बाहर गया हुआ था और युवती फ्लैट में अकेली थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति डिलीवरी ब्वॉय का वेश धारण कर फ्लैट में आया और युवती से कहा कि वह कूरियर देने आया है। युवती द्वारा दरवाज़ा खोलने के बाद आरोपी जबरन अंदर घुस गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात से पहले युवती पर किसी प्रकार का स्प्रे भी किया, जिससे वह असहज हो गई। हालांकि स्प्रे किए जाने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, और मामले की गहन जांच जारी है। आरोपी द्वारा युवती से दुष्कर्म किए जाने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोंढवा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराधी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
इस जघन्य घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी है बल्कि हाउसिंग सोसायटीज की सुरक्षा व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति को वेरिफिकेशन के बिना घर में प्रवेश न करने दें।
मुख्य बिंदु :घटना पुणे के कोंढवा क्षेत्र की है आरोपी कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनकर फ्लैट में घुसा युवती से दुष्कर्म कर मौके से फरार पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार कछुए जैसी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य सहभोज कार्यक्रम संपन्न
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया झूंसी-प्रयागराज रामबाग के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल का संरक्षा निरीक्षण