
अमेठी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के ककवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात को तेज बारिश के बाद एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिससे मलबे में दबकर तीन वर्षीय मासूम युग कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककवा गांव की है। देर रात युग और सुमित घर के एक कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
हालत गंभीर होने के कारण दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युग को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
गांव में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदना, मुख्यमंत्री धामी से की फोन पर बात, दी हर संभव मदद का भरोसा
बाढ़ की तबाही: मुंगेर समेत कई जिलों में गंगा का उफान, जनजीवन अस्त-व्यस्त
संसद में हंगामा और नारेबाजी : मानसून सत्र ठप, केवल एक विधेयक पारित