
वैशाली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के सराय अफजल गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। घर के पास गाछी में खेलने गए दो मासूम भाई-बहन की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
मृत बच्चों की पहचान सराय अफजल निवासी संजय साह की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे रोज की तरह घर के नजदीक गाछी में खेलने गए थे। इसी दौरान वे एक गहरे गड्ढे में जा गिरे और बाहर नहीं निकल सके। जब तक ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, उनकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सलोनी और सुधांशु की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन माहौल गमगीन बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खतरनाक गड्ढों को तत्काल पाटने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।