Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedअमिताभ ठाकुर को न्याय की उम्मीद, शिव मंदिर में हुई विशेष पूजा,...

अमिताभ ठाकुर को न्याय की उम्मीद, शिव मंदिर में हुई विशेष पूजा, ज़मानत नामंजूर, रिमांड पर फैसला 7 को


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देवरिया जिले में सामाजिक और मानवीय सरोकारों से जुड़े अमिताभ ठाकुर को न्याय दिलाने की कामना को लेकर लोगों ने शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि अमिताभ ठाकुर हमेशा धार्मिक, सामाजिक और मानवीय अवसरों पर सहयोग करते रहे हैं, इसलिए आज उनके समर्थन में समाज आगे आया है।


शिव मंदिर में आयोजित पूजा के दौरान आचार्य श्रीधर पाठक ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति समाज के लिए सदैव खड़ा रहा, उसके साथ न्याय होना चाहिए। हम सभी यही कामना कर रहे हैं कि सत्य की जीत हो।” पूजा में शामिल लोगों ने शांति, निष्पक्ष न्याय और सकारात्मक निर्णय की आशा जताई।


उधर, न्यायिक मोर्चे पर आज अहम घटनाक्रम देखने को मिला। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) की अदालत में सुनवाई के बाद अमिताभ ठाकुर की ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई। इसके साथ ही रिमांड से जुड़ी सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस पर अदालत का फैसला कल आने की संभावना है। इस फैसले पर न सिर्फ परिजन बल्कि पूरे जिले की निगाहें टिकी हुई हैं।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया पर उन्हें भरोसा है और वे निष्पक्ष निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं। मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और हर अपडेट पर लोगों की नजर है। सामाजिक संगठनों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments