देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: केंद्रीय गृह मंत्री

फ़ोटो सौजन्य से ANI
सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में आयोजित एक जनसभा के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के ऑपरेशन सिंदूर से निपटने के तरीके की आलोचना करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
शाह ने कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गुट पर आतंकवाद विरोधी अभियान का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा, “देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में राजनीति की जगह नहीं है। किसी को भी, चाहे वह कितनी ही बड़ी पार्टी या नेता क्यों न हो, हमारे जवानों के मनोबल को गिराने और देश की सुरक्षा पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद, नक्सलवाद और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। “ऑपरेशन सिंदूर देश की अखंडता, सुरक्षा और आतंकवाद के सफाए के लिए जरूरी कदम है, जिसे अंजाम देने में हमारे सुरक्षा बलों ने अपनी जान की बाज़ी लगाई है,” शाह ने कहा।
गृह मंत्री ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों और विपक्षी दलों के भ्रामक बयानों से दूर रहें और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हों। उन्होंने चेतावनी दी कि सुरक्षा बलों के प्रयासों को कमजोर करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
सभा के दौरान शाह ने बिहार में विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विस्तार और रोजगार सृजन की दिशा में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य देश को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है, और इस दिशा में कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश
एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत के साथ पकड़ा