Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेअमेरिका 7 साल बाद फिर शटडाउन की चपेट में, हर दिन 400...

अमेरिका 7 साल बाद फिर शटडाउन की चपेट में, हर दिन 400 मिलियन डॉलर का नुकसान

कांग्रेस में गतिरोध, फंडिंग बिल 55-45 से खारिज

7.5 लाख सरकारी कर्मचारी फ़र्लो पर, सांसदों का वेतन जारी रहेगा
2018-19 की तरह फिर दोहराया इतिहास, अर्थव्यवस्था पर खतरा


वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। लगभग सात साल बाद अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन की स्थिति में पहुँच गया है। फंडिंग बिल पर मतदान में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत जुटाने में नाकाम रही। मंगलवार को सीनेट में हुआ मतदान 55-45 के अंतर से गिर गया। विधेयक पारित कराने के लिए कम से कम 60 वोटों की आवश्यकता थी।

इस गतिरोध के चलते अमेरिकी आवास एवं शहरी विकास विभाग ने शटडाउन के लिए “कट्टरपंथी वामपंथ” को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, ट्रम्प प्रशासन ने वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि “सरकार को बंद करके वामपंथ अमेरिकी जनता को कष्ट दे रहा है।” इस बयान को लेकर उपभोक्ता अधिकार समूह पब्लिक सिटीजन ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है।

कांग्रेस के बजट कार्यालय (CBO) के अनुसार, शटडाउन के दौरान अमेरिका को प्रतिदिन लगभग 400 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। अनुमान है कि करीब 7,50,000 कर्मचारियों को फ़र्लो पर भेजा जाएगा, हालांकि शटडाउन समाप्त होने के बाद उन्हें पिछला वेतन मिल जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के सांसदों का वेतन इस दौरान भी जारी रहेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक शटडाउन जारी रहने पर न केवल संघीय अनुबंध और भुगतान प्रभावित होंगे, बल्कि निजी क्षेत्र की मांग में भी भारी गिरावट आ सकती है। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है। याद दिला दें कि ट्रम्प के पिछले कार्यकाल (2018-19) में हुआ शटडाउन अमेरिका को लगभग 3 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुँचा चुका है।

ये भी पढ़ें –केंद्र ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विकल्प चुनने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई

ये भी पढ़ें –आरएसएस के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी हुए शामिल, जारी किया स्मारक डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments