Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedजयपुर में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जयपुर में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जयपुर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब एक एंबुलेंस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एंबुलेंस चालक सहित तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का थोड़ा और विस्तृत संस्करण तैयार कर सकता हूँ, जिसमें मृतकों और घायलों की पहचान, घटनास्थल का माहौल और चश्मदीदों के बयान शामिल हों।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे तैयार कर दूँ?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments