दुकानदारों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जायेगा।
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ददरी मेला को व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के लिए रविवार को उपजिलाधिकारी सदर ,अधिशासी अधिकारी न०पा०प० बलिया, कर निर्धारण अधिकारी न०पा०प० बलिया, सभासदगणों द्वारा बैठक की गई। बैठक में 12 नवम्बर को 12 बजे से मीना बाजार में दुकानों का आवंटन व सीमांकन किया जायेगा। सभी दुकानदारों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जायेगा। मीना बाजार दक्षिणी साइड 6000 रूपये प्रति लट्ठा। मीना बाजार उत्तरी साइड 5000 रूपये प्रति लट्ठा मीना बाजार मध्य दक्षिणी साइड 6000 रूपये प्रति लट्ठा मीना बाजार मध्य उत्तरी साइड 4000 रूपये प्रति लट्ठा। बैठक मे सहमति बनी कि उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर से समन्वय स्थापित करते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करायेंगे, जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि