70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सत्ता में आने पर राशि लौटाने का वादा: तेजस्वी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सत्ता में आने पर राशि लौटाने का वादा: तेजस्वी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार यह राशि वापस लाएगी और इसे रक्षाबंधन पर राज्य की बहनों को शगुन के रूप में देगी।

रक्षाबंधन के मौके पर जारी खुले पत्र में तेजस्वी ने सभी महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए उनसे ‘तेजस्वी भैया’ के नाम की राखी बांधने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि वे बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी और भ्रष्टाचार से बहनों की रक्षा करेंगे।

तेजस्वी ने अपने घोषणापत्र में माई-बहन योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये, बेटी प्रोग्राम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बच्चियों के लिए आवासीय कोचिंग, वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, रोजगार, मुफ्त परीक्षा फॉर्म और पेपर लीक रोकने जैसी योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार ने दिखा दिया कि असंभव कुछ नहीं होता। विधानसभा चुनाव के बाद ‘जनता की सरकार’ बनते ही इन योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जाएगा।