Friday, January 23, 2026
HomeNewsbeatअवैध कब्जा प्रकरण में कानूनगो–भूमाफिया गठजोड़ के आरोप, जांच की उठी मांग

अवैध कब्जा प्रकरण में कानूनगो–भूमाफिया गठजोड़ के आरोप, जांच की उठी मांग

देवरिया के रुद्रपुर तहसील में अवैध कब्जे का गंभीर आरोप, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय की गुहार, भूमाफियाओं–कानूनगोठजोड़ की भी शिकायत


रुद्रपुर / देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया जनपद की रुद्रपुर तहसील से अवैध कब्जे का एक गंभीर मामला सामने आया है। तप्पा नगवाटिकर, परगना सिलहट निवासी विद्यासरण पाण्डेय पुत्र रामचन्द्र पाण्डेय ने अपनी पुस्तैनी कृषि भूमि पर जबरन कब्जे और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी (SDM) रुद्रपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़ित के अनुसार उसकी भूमि आराजी संख्या 18/8/0138, 1819/0.081 एवं 1820/0.08 पर कुछ दबंग और भू-माफिया किस्म के लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2026 में कथित रूप से बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के भूमि पर एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी गई। विरोध करने पर गाली-गलौज, धमकी और भय का माहौल बनाया जा रहा है। विद्यासरण पाण्डेय ने आरोप लगाया कि दबाव बनाकर उनकी जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।
प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि राजस्व अभिलेखों के आधार पर तत्काल जांच कर अवैध कब्जे पर रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि समय रहते कार्रवाई न होने पर कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा में है। ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ जारी सख्त निर्देशों के बावजूद जमीनी स्तर पर प्रभाव कमजोर दिख रहा है। कुछ लोगों ने तहसील के कानूनगो पर भी भूमाफियाओं से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं, हालांकि यह जांच का विषय है। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर प्रकरण में कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्रवाई करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments